सिंदरी । गौशाला ओपी अंतर्गत नुतनडीह बस्ती भोला सिंह जन वितरण प्रणाली दुकान में तनुजा देवी उम्र लगभग 45वर्ष पति शशी रंजन कुमार सुपर फास्टपेट (बी आई टी) राशन उठाने आई थी, तभी बबन सिंह बीचाली दुकान के पास काले रंग बाइक सवार दो व्यक्ति मास्क एवं ओरेंज पगड़ी बांधे हुए थे ।महिला की चेन चिंताई कर भाग चले। महिला गौशाला ओपी में आवेदन देने के लिए बैठी हुई है। थाना प्रभारी जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं ।परिवार पोषण छोटी गुमटी चलाकर करती हैं ।महिला ने बताया कि चेन लगभग 70हजार रुपये की हैं ।