झरिया । आजादी के 75वें वर्ष गांठ के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर शनिवार की सुबह झरिया अग्रवाल धर्मशाला से तिरंगा शोभायात्रा निकाली गयी, जो झरिया लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड़, बाटा मोड़, चार नम्बर, धर्मशाला रोड होते हुए राधे कृष्ण मंदिर के समीप सम्पन्न हुई । नगर भ्रमण के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारों से पूरा झरिया नगर गूंज उठा । झरिया नगर भ्रमण में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मुहिम पर हर घर तिरंगे के साथ संपूर्ण भारतवासी को गहरा जुड़ाव करवाने हेतु तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई थी । शोभायात्रा में 12 सौ से 15 सौ बच्चे शामिल हुए । इस दौरान सुंदर- सुंदर झांकिया भी निकाली गई।

आपको बता दें कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्थानीय स्तर पर तिरंगे के प्रति जागरूकता अभियान अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने हेतु एक मुहिम आयोजित करने एवं प्रेरित करने का निर्णय लिया गया है ।शोभायात्रा में संस्था के सभी स्कूल के बच्चे शामिल हुए और बैंड बाजा के साथ झांकी निकाली गई । स्कूल के बच्चों को देश की आन बान शान तिरंगे की जानकारी देना, तिरंगे का महत्व व सम्मान आदि को लेकर बच्चों को सही जानकारी व जुड़ाव किया गया । ज्ञात हो कि आजादी का महोत्सव किसी विशेष जाति धर्म अथवा राज्य नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के लिए महत्वपूर्ण है ।

मौके पर राजकुमार अग्रवाल, अजय अग्रवाल उर्फ ( मंटू ), गणेश अग्रवाल, मधु अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा अध्यक्ष निशा शर्मा, सचिव अनूप कुमार मित्तल, संयोजक विनोद शर्मा, संयोजक आयुष जालान, निर्वत मान अध्यक्ष श्यामसुंदर शाह, उपाध्यक्ष रविकांत अग्रवाल, पंकज मोदी, सचिव अनूप कुमार मित्तल, सह सचिव सीए विशाल अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, कोषा अध्यक्ष अमित बाजोरिया, जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *