झरिया । झरिया के शिव मंदिर रोड मे चालीस वर्षीय पिंकू केसरी उर्फ ( मामू ) ने कुएं मे कूद कर आत्महत्या कर लिया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अपने मामा ढोल केशरी के साथ राजेन्द्र गली में रहता था और चार नम्बर मोड़ स्थित मोबाइल रिचार्ज दुकान में बैठता था । अचानक पिंकू केसरी के आत्महत्या करने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । वही सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया । वहीं स्थानीय लोगों की माने तो पिंकू मानसिक तनाव में था और शायद इसी कारण युवक ने आत्महत्या किया होगा । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
