झरिया । झरिया यूथ ब्रिगेड सामाजिक संस्था की ओर से अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा शोभायात्रा का स्वागत संस्था की और से देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप शरबत एवं शीतल पेय जल पिलाकर किया गया। इस मौके पर दुर्गा केसरी, आनंद अग्रवाल, आनंद केसरी, सच्चिदानंद सिंह, विकास केसरी, मनोज केसरी, पलटन केसरी, विजय आनंद केसरी, नीरज केसरी, बीके ठाकुर, संजय कुमार, दिनेश केसरी आदि संस्था के तमाम सदस्य मौजूद थे।
