अजय कुमार जीतू
कतरास । आजादी के 75 वे वर्षगांठ व कोल इंडिया के 50 वी वर्षगांठ पर सिजुआ स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बी सी सी एल के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक समीरन दत्ता झंडोत्तोलन करेंगे व सी आई एस एफ के जवानों एवम स्कूली छात्रों के परेड की सलामी लेंगे।स्वतंत्रता दिवस समारोह में सी एम डी समीरन दत्ता ,सीआईएसएफ के डी आई जी सहित अन्य उपस्थित रहेंगे। उक्त बातें सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक जितेन्द्र मलिक में सिजुआ स्टेडियम में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
मौके पर एजीएम ए के राय, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बी डी सिंह,प्रशासनिक पदाधिकारी चंदन श्रीवास्तव,एन के मिश्रा,सुरेन्द्र सिंह, आदित्यनाथ झा,रवि चौबे, बिजय यादव,मो मुर्तजा सभी पदाधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधि मौजूद थे।
