अजय कुमार जीतू

कतरास । हीरक मार्ग नगरीकला पर स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल प्रांगण में सर्वेश ब्लॉक का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी इन्द्र भूषण सिंह व सर्वमंगला ग्रुप के संरक्षक डॉक्टर हरदेव प्रसाद व अध्यक्ष डॉ सर्वमंगला प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि डी ई ओ इन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि 2026 तक राइट टू एजुकेशन के नियम को पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि व्यवहारिक बने व लोगो को रोजगार देने वाले बने। यह विद्यालय राइट टू एजुकेशन के नियमो को पालन करते हुए सर्वेश ब्लॉक का निर्माण कराया गया है।साथ ही बच्चो में शिक्षा के प्रति अभिरुचि जगाने पर बल दिया।

अभिभावकों से कहा कि किसी भी बच्चो पर पढ़ाई का प्रेशर न बनाएं।जो बच्चा जिसमे रुचि रखते है उन्हें जीवन में उसी दिशा में बढ़ने के सहायक बने। बच्चो से न्यू एजुकेशन नियम के अनुसार अधिक से अधिक प्रश्न पूछा जाय जिससे पुराने प्रश्न का भी पुनावृति हो जायेगा। मानक के अनुसार कमरा बनाए जाय।उन्होंने न्यू एजुकेशन पॉलिसी के बारे में सरल भाषा में विस्तृत रूप से बताया। सर्वमंगला समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर हरदेव प्रसाद ने कहा कि सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुये नये ब्लॉक में 48000 हजार वर्गफीट में बनी हुई हैं जिसमे 18 सौ बच्चे एक साथ शिक्षा ग्रहण कर सकते है साथ ही आगामी सत्र से 10 प्लस 2 की सी बी एस ई पैटर्न की शिक्षा प्रदान करने की योजना है।जिसके निमित आज सर्वेश ब्लॉक का उद्घटान हुआ है।

अतिथियों ने सर्वमंगला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सर्वेश ब्लॉक के उद्घाटन के बाद दीप प्रज्वलित कर मंचीय कार्यक्रम की शुरुवात किया। सर्वमंगला हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर सर्वमंगला प्रसाद ने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में शिक्षा का दिप जलाना ही है । ताकि आस पास के गरीब बच्चे को उच्य कोटि के शिक्षा प्राप्त कर सके ।

मौके पर संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर हरदेव प्रसाद, प्राचार्या प्रभा सक्सेना,चैयरमेन सह संयोजक ई महेन्द्र प्रसाद, कल्याणी नायर,दशीनेश्वर कुम्भकार,प्रकाश कुमार,मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो,शिव प्रसाद महतो,मृत्युंजय मंडल,किशन महतो,भीम पंडित ,बासदेव महतो, मोहन, गीता,पुष्पा, दीपिका,अरुण, गोविन्द, सौरभ,अमित, भीमलाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।छात्रओ द्वारा स्वागतगान, व प्रार्थनागीत प्रस्तुत की गई।जिससे अतिथिओ एवम अभिभावकगण का मन मोह लिया।मंच का संचालन डाo हरदेव प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *