झरिया । शुक्रवार की दोपहर झरिया थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग ऊपर कुली के पास आल्टो कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारा । घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि अल्टो कार संख्या जेएच 10 बीएक्स- 5103 जो तेज रफ्तार से आ रही थी और अनियंत्रित होकर ऑटो संख्या जेएच 10 सीबी- 8960 को जोरदार टक्कर मार दिया । वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया । जहां सूचना पाकर झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है । वहीं लोगों का कहना है कि नशे मे धुत कार ड्राइवर था और असंतुलित होकर एक ऑटो में टक्कर मार दिया । जिससे ऑटो में बैठे आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया ।
