धनबाद । जिला पुलिस बल के जवानों को पुलिस लाइन धनबाद में रक्षाबंधन के अवसर पर शुक्रवार को नर्सिंग स्कूल की नर्सेज ने सामूहिक रूप से कलाइयों पर राखी बांधी।
मौके पर जिले के डीएसपी कौन अमर कुमार पांडे ने बताया कि नर्सेज द्वारा उनकी कलाइयों पर सामूहिक रूप से राखी बांधे जाने से वह लोग काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। क्योंकि वह लोग ड्यूटी निभाने के लिए अपने घर और परिवार से दूर हैं। ऐसे में उन्हें अपनी बहन की कमी अखर रही है। जिसे धनबाद नर्सिंग स्कूल की नर्सेज ने पूरा किया है। इस पर्व के अवसर पर वह लोग धनबाद तथा देश की सभी बहनों को सुरक्षा प्रदान करने का वादा करते हैं।
पुलिस लाइन में सामूहिक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाए जाने की वजह से जिला पुलिस बल के जवानों में काफी खुशी देखी गई। वहीं बहनों ने भी पुलिस जवानों की कलाइयों पर राखी बांधकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही थी। उन्होंने बताया कि वह लोग भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे और आशा करेंगी कि जिला पुलिस बल के जवान रूपी भाई देश की सभी बहन-बेटियों की सुरक्षा में इसी तरह मुस्तैद रहे।
