धनबाद । आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन के लिए रणधीर वर्मा स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहालसल परेड शुक्रवार को हुई। जिसमें आरपीएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल महिला व पुरुष बटालियन, होमगार्ड जवान, एनसीसी व स्काउट कैडेट सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
मौके पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्षय में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड में पैरामिलिट्री और जिला पुलिस बल के जवानों ने मार्च किया तथा सलामी दी।
मालूम हो कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर ध्वजारोहण, परेड व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। इसी उद्देश्य से फुल ड्रेस रिहर्सल परेड शुरू की गई है। जिससे कि जवानों को अभ्यास करने का पूरा मौका मिल सके।
