अजय कुमार जीतू
कतरास । भारत सरकार के दिशां निर्देश के अनुसार सभी संस्थानों व घरों में तिरंगा लगाने के कार्यक्रम को प्राथमिकता के तौर पर ले, उक्त बातें गुरुवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय प्रांगण अपर महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद ने हर घर तिरंगा फहराने के लिये सभी अधिकारियों व कर्मचारियों व यूनियन प्रतिनिधियों के बीच बी सी सी एल द्वारा तिरंगा का वितरण समारोह को संबोधित करते हुये कहा। श्री प्रसाद ने कहा कि तिरंगे के आन बान व शान की गरिमा को बरकरार रखना सभी देशवासियों के दायित्व है।उन्होंने कहा कि
तिरंगे के बारे में विस्तृत से चर्चा की।
आम नागरिक, निजी व सामाजिक संगठनों, व संस्थाओ में फहराने की बात की।मौके पर कतरास क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद,क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी सुरेन्द्र भूषण,सौरभ सिंह,ए डी राज,शैलजा नंद,रितेश रंजन,क्यू आई खान,कौशल सिंह,शिवम पांडेय, संजय चौधरी, मोहन मुरारी,संजय कुमार,आर के तिवारी, प्रदीप पासवान,हरेन्द्र सिंह ,ठाकुर महतो,उमेश शर्मा,बिनोद सिन्हा,भौमिक महतो,मनोज कटियार,मो मोइन सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
