धनबाद । कोयलांचल में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वही गुरुवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर झरना पाड़ा में एक मकान की दीवार गिरने से संपत्ति का नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि लगातार बारिश से जमीन और दीवार भीगे हुए हैं। ऐसे में झरना पाड़ा स्थित एक आवास का दीवार गुरुवार को गिर गया। जिससे वहां खड़ी दो बाइक चपेट में आ गए। गनीमत यह रही कि दीवार गिरने की घटना में किसी को चोट नहीं आई।
