अजय कुमार जीतू

कतरास ।गलत मानसिकता के कुछ लोग स्टेटमेंट देते है ढुलू महतो सजायप्प्ता है लेकिन सजायप्ता किस लिए है । जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे थे ,रंगदारी के लिए लड़ रहे थे गोतिया से झगड़ा था मेरा परिवार से झगड़ा था नही ये लड़ाई सिर्फ गरीब मजदूर के हक अधिकार के लिए लड़ा था । मेरे पिता जी एक मजदूर थे और इसी महेशपुर कोलीयरी में कार्यरत थे हमने उनका समास्या दर्द को देखा है । इसलिए गरीब मजदूर का दर्द एक मजदूर ही समझ सकता है ना कि एयर कंडीशनर में बैठ कर ट्रेड यूनियन के आड़ में रंगदारी वसुली करने वाले लोग।

वेसे माफिया रूपी लोगो का इतिहास क्या रहा है आप भली भांति जानते लूट खसोट गरीब का खून चूसना हक अधिकार मार अपना झोलि भरना ऐसे माफिया किस्म के लोग कभी भी गरीब मजदूरका दर्द नही समझ सकता है उपस्थित सभी मजदूर एकजुट रहे ढुलू महतो आपको विश्वास दिलाता है ढुलू महतो को गरीबों के लिए अपना बलिदान भी देना पड़ा तो देने को तैयार हैं। गरीबों को लूटने वाले को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उक्त बातें गोविंदपुर क्षेत्र के महेशपुर कोलयरी में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की सभा को संबोधित करते हुए बाघमारा विधायक सह यूनियन के केंद्रीय सचिव ढुल्लू महतो ने कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *