निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर थाना के धरमपुर में पानी और कोल्डड्रिंक का बोतल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी मार गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या बीआर 16 जी 3637 नारायणपुर की ओर से जामताड़ा की ओर जा रही थी । इसी दरमियान घुमावदार जगह के पास दुर्घटना हुई है। उसके बाद कोलड्रिंक और पानी की बोतल ग्रामीणों ने लुट लिया। दृश्य देखकर ऐसा लगा कि ट्रक काफी तेज गति में था । जिससे अनियंत्रित हुआ। पलटने के बाद ट्रक पर लदा पानी का बोतल और कोल्डड्रिंक का बोतल छितीर बितीर हो कर बिखर गया । गाड़ी पलटते ही मौके पर उपस्थित आसपास के लोग और सड़कों पर आने जाने वाले राहगीर बोतल उठा कर चलते बने।
कोल्ड ड्रिंक की बोतल सभी लोग लेकर चलते रहे। इस दुर्घटना से चालक को हल्की फुल्की चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। नारायणपुर पुलिस के सहयोग से चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया गया । वहीं ट्रक को कब्जे में लिया गया है।
