झरिया
मारवाड़ी विद्यालय झरिया परिसर में बुधवार को मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में छात्र- छात्राओं के लिए कोरोना से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप तथा छात्राओं के लिए राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ निवर्तमान पार्षद सुमन देवी, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव गणेश अग़्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष मीनू गोयल ने संयुक्त रूप से किया।
वैक्सीनेशन कैंप में कुल 110 छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाया गया।

राखी बनाओ प्रतियोगिता

छात्राओं के लिए मारवाड़ी विद्यालय परिसर में बुधवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें वर्ग छह से दस की छात्राएं शामिल हुई। छात्राओं ने एक से एक बढ़कर राखी बनाए थे। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली द्वारा छात्राओं द्वारा बनाए गए राखियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन गुनगुन कुमारी, माही कुमारी एवं चांदनी कुमारी का चयन किया गया।

इन तीनों के अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इन दोनों ही आयोजनों में मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष मीनू गोयल, वंदना खंडेलवाल ,मंजू अग्रवाल, किरण खिड़किया, शीला चोखानी, निशा सांवरिया, सुमन अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल के अलावा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश शर्मा सौरव शर्मा, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *