झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप रविवार की शाम लगभग 4:30 बजे एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगा देख तुरंत इसकी सूचना गोदाम संचालक बबलू शर्मा और फायर ब्रिगेड को दी गई । सूचना मिलते ही गोदाम संचालक आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे । वहीं सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत कर रही है । खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के लिए दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी और आग बुझाने का प्रयास कर रही थी मगर आग पर काबू नहीं पा सकी ।
