अजय कुमार जीतू
अयोधया एक झांकी है मथुरा काशी अभी बाकी है
हैरत अंगेज प्रदर्शन कर मन मोहा
कतरास । रामनवमी के अवसर पर जय श्री राम , जय श्री राम के नारों से गुंजामय हुआ कतरास, तेतुलमारी, निचितपुर टाउनशिप,कतरास कोयलांचल क्षेत्र के अलग अलग स्थानों ऑयर बिभिन अखाडा दलों द्वारा विशाल शोभा यात्रा में खिलाड़ियों द्वारा कई हैरत अंगेज कारनामो व लाठी डंडा का खेल खेलते देखा गया।। जय श्री राम, जय श्री राम के नारे व अयोध्या एक झांकी है मथुरा काशी अभी अभी बाकी है के नारों के साथ हजारो लोग जुलूस में शामिल थे।
राम सीता बंदर भालू , व अन्य की आकर्षक झांकी देखने लायक थी।सभी चौक चौराहे पर तेतुलमारी शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये तेतुलमारी थाना प्रभारी के साथ साथ पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,नीलेश कुमार, व चंदौर पहाड़ी के सभी ग्राम वासी शामिल थे।जुलूस चंदौर पहाड़ी से तेतुलमारी ,सुभाष चौक पाण्डेयडीह होते हुये पुनः तेतुलमारी पहुचा। वही दूसरी ओर निचितपुर टाउनशिप से आखाड़ा जुलूस निकाली गई।
कमिटी की ओर से ईस्ट बसुरिया ओ पी प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा,पूर्व मुखिया मो आजाद, सरपंच एसराफिल उर्फ लाला,युवा नेता कन्हैया निषाद, रंजीत सिंह, सुबोध सिंह,संजय कुमार, लक्ष्मण पासवान को पूजा कमिटी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित की गई।पुलिस टीम तैनात थी।साथ कई स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा जगह जगह शर्बत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
