धनबाद । कोयलांचल में रामनवमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के कोचा कुल्हि से बजरंग सेना संगठन के तत्वावधान में रविवार की दोपहर बाइक रैली निकाली गई। जिसमे युवा अपने हाथों में भगवा ध्वज थामे भगवान श्री राम की जय घोष करते हुए चल रहे थे।
यह रैली कोचा कुल्हि हनुमान मंदिर परिसर से शुरू होकर कतरास भगत सिंह चौक तक जाएगी। जिसके बाद रैली कतरास का भ्रमण कर वापस हनुमान मंदिर आएगी।
