झरिया । बुधवार को झरिया हेटलीबांध स्थित मारवाड़ी युवा मंच कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा अध्यक्ष निशा शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि आजादी के 75वें वर्ष गांठ के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा शोभायात्रा निकाली जाएगी । शोभा यात्रा 13 अगस्त दिन शनिवार समय सुबह 8 बजे चिल्ड्रन पार्क झरिया से निकलेगी और झरिया नगर भ्रमण करते हुए वापस चिल्ड्रन पार्क के समीप में आकर खत्म होगी । झरिया नगर भ्रमण में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मुहिम पर हर घर तिरंगे के साथ संपूर्ण भारतवासी को गहरा जुड़ाव करवाने हेतु तिरंगा शोभायात्रा करने के संदर्भ निकाली जाएगी । इस दौरान 12 सौ से 15 सौ बच्चे शोभायात्रा में शामिल होंगे ।

आपको बता दें कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्थानीय स्तर पर तिरंगे के प्रति जागरूकता अभियान अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने हेतु एक मुहिम आयोजित करने एवं प्रेरित करने का निर्णय लिया गया है ।शोभायात्रा में संस्था के सभी स्कूल के बच्चे शामिल होंगे । बैंड बाजा के साथ झांकी निकाली जाएगी । स्कूल के बच्चों को देश की आन बान शान तिरंगे की जानकारी देना, तिरंगे का महत्व व सम्मान आदि को लेकर बच्चों को सही जानकारी व जुड़ाव किया जाएगा । ज्ञात हो कि आजादी का महोत्सव किसी विशेष जाति धर्म अथवा राज्य नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के लिए महत्वपूर्ण है । इस राष्ट्रीय महोत्सव का महत्व लोगों तक पहुंचाया जा सके एवं राष्ट्र निर्माण तथा कल्याण में आपकी श्रेणी के तहत इस अनुष्ठान का सफलतापूर्वक आयोजन एवं उत्साह वर्धन करवाने की दिशा में ।

मौके पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा अध्यक्ष निशा शर्मा, सचिव अनूप कुमार मित्तल, संयोजक विनोद शर्मा, संयोजक आयुष जालान, निर्वत मान अध्यक्ष श्यामसुंदर शाह, उपाध्यक्ष रविकांत अग्रवाल, पंकज मोदी, सचिव अनूप कुमार मित्तल, सह सचिव सीए विशाल अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, कोषा अध्यक्ष अमित बाजोरिया, जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *