धनबाद । धनबाद में 71 सालों के बाद जगजीवन राम की मूर्ति का अनावरण किया गया। जगजीवन नगर में 71 साल के बाद आज उनकी मूर्ति स्थापित की गई। इसके पहले जगजीवन नगर क्षेत्र की सेंट्रल अस्पताल का सौंदर्यकरण और मजबूतीकरण भी किया गया। मूर्ति का अनावरण टेक्निकल हेड एसके सिंह के द्वारा किया गया। बता दे की मूर्ति 200 टन वजनी और ब्लैक स्टोन से बनी है। वहीं इस पूरे कार्यक्रम में प्रमोद कुमार, रवि शर्मा, सुनील कुमार सिंह, समसुल अंसारी, नियाज अहमद, आनंद कुमार इन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अस्पताल के सीएमओ आरके ठाकुर के अनुसार 1951 में जगजीवन नगर में इस अस्पताल की स्थापना हुई थी। उसके बाद यह अस्पताल बीसीसीएल के पास आ गया। 71 साल होने के कारण अस्पताल का भवन कमजोर हो गया था, उपकरण पुराने पड़ गए थे ,जिनका अत्याधुनिक तकनीक से नवीकरण किया जा रहा है. कोबिड के समय इस अस्पताल ने बहुत अच्छा काम किया। धनबाद के लोग इसके गवाह है। जैसी की जानकारी मिल रही है ,यह अस्पताल पहले लाइम स्टोन डोलोमाइट विभाग द्वारा बनवाया गया था.

उसका कार्यालय भी धनबाद में था लेकिन बाद में कार्यालय कोडरमा शिफ्ट हो गया. उसके बाद यह अस्पताल बिना देखरेख के था लेकिन 1973 में कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के बाद यह अस्पताल बीसीसीएल के जिम्मे में आ गया और उसके बाद से अभी भी बीसीसीएल के पास ही है. इस अस्पताल में बीसीसीएल के कर्मियों के अलावे अन्य लोगों का इलाज होता है ,जिसका उन्हें भुगतान करना पड़ता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *