अजय कुमार जीतू
कतरास । बाघमारा में मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी बस्ती में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी। सूत्रों के अनुसार लगभग सात राउंड हवाई फायरिंग भी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. बाघमारा मधुबन, बाघमारा, महूदा, सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. दोनों गुटों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।ग्रामीण एसपी, बाघमारा डीएसपी, सहित जिला के पुलिस बल मौजूद थे।
हालांकि पुलिस की ओर से फायरिंग की पुष्टि नहीं की गई है । पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है । साथ ही मामले की जांच की जा रही है । घटना में कुछ घर व तीन- चार दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है । पत्रकारों के द्वारा फायरिंग मामले पर पूछे जाने पर ग्रामीण एसपी ने फायरिंग होने की घटना से इनकार कर दिया है ।
