झरिया । लोदना क्षेत्र के एफ पैच आउटसोर्सिंग में शुक्रवार को ब्लास्टिंग के डेटोनेटर फटने से दो कर्मी घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में प्रबंधन और यूनियन ने बेहतर इलाज में लिए जेलगोरा अस्पताल भेज दिया।बताया जा रहा है कि देर शाम को एफ पैच में ब्लास्टिंग के दौरान डेटोनेटर के फटने से ब्लास्टिंग मेंबर मुकेश चौधरी और माइनिंग सरदार पिंटू कुमार घायल हो गए जिनका इलाज जेलगोरा अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के संदर्भ में मुकेश कुमार चौधरी ने कहा कि ब्लास्टिंग के दौरान एक्सपोलोडर में तार कनेक्ट करने के बाद ब्लास्टिंग का सिंबल नहीं दिखाई दे रहा था उसकी जांच के क्रम में यह घटना हुई।
वहीं सरदार पिंटू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। और मुकेश कुमार चौधरी का ईलाज जेलगोडा क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है वहीं इस घटना की खबर सुनकर जमसं कुंती गूट के नेता सहित भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने घटना स्थल पर पहुचकर प्रबंधक डीके माजी को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही नही चलेगी प्रबंधन पहले अपनी खामियों को दूर करे नही तो अंजाम बुरा होगा, कोलकर्मियो का ईलाज बेहतर कराने की बात कही।मौके पर अखिलेश सिंह, अनिल सिंह, संजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, महीप सिंह, गोपाल चौधरी आदि थे।