निशिकान्त मिस्त्री
जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं अंचल अधिकारी श्री गुलजार अंजुम द्वारा करमाटांड़ प्रखंड के ताराबहाल पंचायत के गबड़ा मौजा में अवैध रूप से संग्रहित बालू को जब्त करते हुए अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में किया गया एफआईआर दर्ज
जामताड़ा एवं अलगचुआं मोड़ में अवैध बालू परिवहन कर रहे एक – एक ट्रैक्टर को किया गया जब्त।
जामताड़ा : जिला अंतर्गत करमाटांड़ प्रखंड के ताराबहाल पंचायत के गबडा मौजा में जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में अंचल अधिकारी श्री गुलजार अंजुम एवं करमाटांड़ थाना प्रभारी के साथ की गई कार्रवाई में अवैध रूप से संग्रहित किए बालू को जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
वहीं करमाटांड़ विद्यासागर अंचल अंतर्गत अलगचुवां मोड़ पर एक ट्रैक्टर में अवैध बालु परिवहन करते हुए पाने पर वाहन को जब्त करते हुए अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है।
साथ ही जिला अंतर्गत किए गए कार्रवाई के दौरान अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जामताड़ा नगर थाना प्रभारी के द्वारा पकड़ा गया एवं उन्हें जब्त कर नगर थाना में रखा गया है एवं अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।