हजारीबाग/बरकट्ठा । गोरहर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शिलाडीह पंचायत के ग्राम लगनवां में एक व्यक्ति की मौत होने का संदेहास्पद मामला सामने आया है। लगनवा निवासी राजकुमार पांडेय (27 वर्ष) पिता ददन पांडेय का शव उसके घर के अंदर कमरे में साड़ी का फंदा से झूलता हुआ पाया गया। घरवालों ने बताया कि उसके कमरे के का दरवाजा अंदर से बंद था। मृतक राजकुमार पांडेय अपनी मां के साथ अकेले रहता था। उसकी मां घटना के तीन दिन पूर्व अपने रिस्तेदार के यहां गई हुई थी। गुरुवार को घर वापस लौटने पर देखा कि उसके पुत्र के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। किसी अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने गोरहर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा खोलकर कमरे के अंदर जाकर देखा कि उसका शव छत के हुक से लटका हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी मौत दो दिन पूर्व हुई होगी जिसके शव से बदबू आने लगा था। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच हजारीबाग भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के लगभग दो वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी का शव भी अपने कमरे में फांसी पर लटका हुआ पाया गया था।