रामावतार स्वर्णकार
इचाक । आगामी 15 अगस्त को आज़ादी का अमृत महोत्सव पूरेदेश में धूमधाम से मनाया जायेगा। इस पल को यादगार बनाने के लिए उपायुक्त नैंसी सहाय ने एक अनोखी पहल की है। उपायुक्त ने “स्कूल से सरहद तक” अभियान चलाया है। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा ग्रीटिंग बनाकर देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात सैनिकों को भेजा जायेगा। अभियान के तहत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी वन्दना श्रीवास्तव के आदेश पर प्रखंड के सभी विद्यालयों में कक्षा एक से दस तक के बच्चों के बीच देश के सरहद पर तैनात जवानों के सम्मान में ग्रीटिंग बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका नेतृत्व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना श्रीवास्तव स्वयं कर रही थी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बच्चों में देशप्रेम का जज्बा पैदा करना और आगामी आज़ादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाना है। प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक ग्रीटिंग्स बनाए। कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक विद्यालय से बने तीन सबसे अच्छे ग्रीटिंग को ज़िला प्रशासन द्वारा सरहद पर तैनात सैनिकों को भेजा जायेगा।