धनबाद । शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के भुईफोड़-बलियापुर हीरक रोड में सड़क किनारे एक कार पलट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सरायढेला पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां सफेद रंग की कार संख्या DL1CU 6944 को सड़क से लगभग 10 फीट की दूरी पर पलटा हुआ पाया। पुलिस ने आनन-फानन में कार की तलाशी ली तो पता चला कि देर रात में कार पलटने की घटना घटी है। कार में सवार चालक के घायल होने की बात पता चली। कार पलटने की घटना कैसे और किन हालात में हुई है, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।