अजय कुमार जीतू
कतरास । बुधवार को अंगार पथरा सीआईएसएफ कैंप के प्रांगण में ब्लड डोनेट का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया, जिसमें महिला पुरुष जवान ने अपना ब्लड दिया , इस तरह के कार्य वर्ष में तीन चार बार आयोजित किया जाता है जहां 20 जवानों में महिला पुरुष ब्लड देकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हुए, इस मौके पर सीआईएसएफ के
डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र सिंह, कंपनी कमांडर संजय जी , क्राइम दिपक पांडे , धनबाद पीएमसीएच के लेब टकनिशयन विशनूपद कुमकार, लेब टकनिशयन अशोक कुमालम, लेब टकनिशयन शोहेल अक्तर आदि लोग मौजूद थे।