शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित मगध कॉलोनी बरामूड़ी के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में देर रात एक युवक की पिटाई से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक युवक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास देखा गया था। जिसे निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मौजूद पिता-पुत्र ने चोर समझकर बुरी तरह मारा-पीटा और मामले की सूचना सदर पुलिस को दी। जिसके बाद देर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसकी मौत हो गई। जबकि आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही एसएनएमएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है कि उक्त पिता-पुत्र स्वास्थ्य विभाग में नर्स वार्डन के परिजन है। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है।