अजय कुमार जीतू
कतरास । तेतुलमारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें तेतुलमारी थाना प्रभारी श्री आशीष कुमार यादव जी के अध्यक्षता एवं संचालक श्री मदन मोहन ठाकुर ने किया बैठक मे जिला परिषद सदस्य 16 के मोहम्मद इसराफ़ील उर्फ लाला पूर्व मुखिया नरेश महतो बाजार समिति के अध्यक्ष उपेंद्र प्रजापति मृत्युंजय सिंह पंचायत समिति सदस्य अमृत रवानी चंदन महतो मनोज कुमार मोहम्मद फखरुद्दीन मोहम्मद जाहिर मिहिर पाल अजय साहनी दिपेश चौहान रीता देवी मोहम्मद सदाम मोहम्मद क़ुर्बान सभी ने अपना अनुभव बताये एवं इस पर्व को शांति एवं स्दभाव से मनाये।
इधर जोगता थाना परिसर मे बुधवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई . बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज वर्मा एवं संचालन शकील अहमद ने किया।बैठक में मुहर्रम का त्योहार मिल – जुलकर भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्वक मनाने का सभी ने निर्णय लिया . बैठक मे शामिल शांति समिति के सदस्यो ने कहा कि अखाड़ा निकालने के संबंध में सरकार की ओर से जारी की गयी गाइडलाइंस का हर हाल मे पालन किया जाना चाहिए . बैठक का संचालन शकिल अहमद ने किया .
मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ,वरिष्ट काग्रेसी नेता भोला राम , सुरेश महतो , मोहन लाल नोनिया , इन्द्रदेव भुईयॉ , सुदर्शन सिंह , विकास सिंह , समाजवादी नेता केवी सहाय , अमजद हुसैन , मजहर अंसारी , निरज गुप्ता , असगर मियां , मो नासिर , असमुद्धीन असारी , अनशरूल हक , सोवराती मियां , हबीब अंसारी , सुलतान अहमद , विजय भर , मो रियाज ,मुकेश गुप्ता, दिनेश पासवान,पप्पू खान सहित अन्य शामिल थे।इधर रामकनाली ओ पी में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुहर्रम को लेकर विशेष चर्चा हुई ।
बैठक में दोनों समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया । इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रम के मौके पर होने वाले कार्यक्रम से प्रशासन को अवगत कराया । ओपी प्रभारी बीके चेतन ने शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील करते हुए प्रशासनिक सहयोग करने की बात कही । वही जमादार करीम अंसारी ने धर्म के नाम पर विवाद नहीं फैलाने का अपील किया । मौके पर झींझी पहाड़ी मुखिया प्रतिनिधि गणेश महतो , राजेंद्र प्रसाद राजा ,विनोद महतो, लाल महतो ,जनता मजदूर संघ के नेता यूसुफ अंसारी पूर्व मुखिया सुरेश महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।