धनबाद । HDFC बैंक में क्लर्क के पद पर नौकरी देने के नाम पर जॉइनिंग लेटर देकर ठगी का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। जिसमें भुक्तभोगी हीरापुर निवासी अमनदीप चौधरी ने साइबर थाना को आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप पर पीयूष भौमिक नामक व्यक्ति ने उसे एचडीएफसी बैंक में क्लर्क के पद पर नौकरी के लिए ऑफर लेटर भेजा था। जिसके एवज में पहले 220 रुपए फिर बाद में 3290 रुपये मांगे गए। जिसे उसने चुका दिया था। इसके उपरांत एचडीएफसी पश्चिम बंगाल के CEO श्रीवास्तव गोस्वामी के हस्ताक्षर युक्त लेटर प्राप्त हुआ।
जिसमें उसे प्रति वर्ष 3 लाख 16 हजार 824 रुपये के वेतन पर नियुक्त करने की बात लिखी हुई थी। आरोपी पियूष भौमिक ने उससे जब और रकम की मांग की तो उसे संदेह हुआ और उसने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त की। जहां उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। जिसके बाद वह धनबाद के सरायढेला स्थित साइबर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया। जहां आरोपियों के मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप मैसेज की जांच की जा रही है।