निशिकान्त मिस्त्री

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज द्वारा जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया गया

जामताड़ा । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज ने जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त जामताड़ा ने कोषागार कार्यालय के सभी रोकड़ बही, स्ट्रांग रूम एवं कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

कोषागार पदाधिकारी प्रधान मांझी द्वारा PL अकाउंट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कोषागार पदाधिकारी द्वारा सभी प्रश्नों का जवाब दिया गया साथ ही कोषागार कार्यालय के कार्यों को अद्यतन रखा जाता हैं। कोषागार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी कार्यों को अप टू डेट रखा जाता है।

उपायुक्त ने कहा कि कोषागार के कार्यों को प्रतिदिन अद्यतन रखें साथ ही कहा गया कि योजना वार विधिवत पंजी का संधारण करें।

उपायुक्त जामताड़ा द्वारा स्पेशल डिवीजन का रजिस्टर, एडवाइस स्लिप का निरीक्षण किया गया जो कि अपडेट मिला।

उपायुक्त द्वारा नॉन जुडिशियल रजिस्टर, कोर्ट फी स्टांप रजिस्टर, एडवोकेट्स वेलफेयर फंड स्टांप रजिस्टर, चेक पंजी, आरडीएस डिवीजन आवंटन व्यय पंजी, गैर नयायिक मुद्रक पंजी, नयायिक मुद्रक पंजी, कोषागार स्थापना रोकड़ बही, केश बुक,स्टॉक रजिस्टर,मूल्यांकन पंजी,कोषागार वाहक पंजी आदि बही- खातों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उपायुक्त द्वारा कोषागार पदाधिकारी को निदेश दिया कि पेंशनरों की भुगतान हेतु जीवन प्रमाण पत्र का निरीक्षण अवश्य कर लें। जिससे आगे कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही कहा कि पेंशनरों को किसी भी तरह का परेशानी ना हो सुनिश्चित करें।

मौके पर डीआरडीए निदेशक जावेद अनवर इदरीशी, कोषागार पदाधिकारी प्रधान मांझी,कार्यालय प्रधान अमरजीत हेंब्रम, निखिल कुमार,कंप्यूटर ऑपरेटर जीतेंद्र मांझी,अनुसेवक दीपक पाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *