अजय कुमार जीतू
कतरास । कतरास थाना प्रांगण में रविवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कतरास थानेदार रणधीर सिंह की. संचालन मो शाहवुद्दीन ने की. बैठक में कतरास,छाताबाद, श्यामडीह, गुहीबांध आदि कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया. कतरास थानेदार रणधीर सिंह ने कतरास में शांति पूर्ण मोहर्रम संपन्न कराने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मोहर्रम संपन्न कराने में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी. लोगों को बेवजह अफवाह से सावधान रहने की अपील की. मौके पर पूर्व पार्षद हरि अग्रवाल,
पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, जिला परिषद सदस्य जितेश रजवार, रणधीर ठाकुर, महेश अग्रवाल, मो लालू, मो मुख्तार, फिरोज रजा, मो अनीस, प्रिंस शर्मा, रामबचन पासवान, मो इबरार,मो राजू कुरैशी, रघु हजारी मो मुजाहिद, अनुज कुमार सिन्हा, मो अफसर,महेश अग्रवाल, उदय वर्मा, मुन्ना सिद्दीकी, एतराम कुरेशी, बबलू बर्मन, मो प्रिंस मो जीशान आदि उपस्थित थे।