धनबाद/ झरिया । झरिया के भागा स्थित श्री नाग देवी मंदिर भागा मोड़ झरिया में 30 वां वार्षिक श्री नाग पंचमी पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ । इस दौरान मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आपको बता दें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीनाग देवी देवस्थानम भागा मोड़ मंदिर प्रांगण में श्रीनाग गरुड़ कल्याण पंचमी पूजा दिनांक 1 एवं 2 अगस्त 2022 को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
कोयलांचल के विभिन्न शिवालयों में नाग पंचमी के अवसर पर पूजा-अर्चना चल रही है। इनमें रुद्राभिषेक, जल अर्पण के साथ-साथ कई धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित हो रहे हैं। शहर के खड़ेश्वरी बाबा मंदिर, बैंक मोड़ शिव मंदिर, नुतनडीह शिव मंदिर, हीरापुर, भुईफोड़ समेत अन्य शिवालयों में मंगलवार की सुबह से ही नाग पंचमी के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है।