अजय कुमार जीतू
कतरास । मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप हाई राईज नामक आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा तेतुलमारी कोल डंप में ओ बी आर डंपिंग कार्य का विरोध जताते हुई सोमवार के तेतुलमारी चंदौर संघर्ष समिति के बैनर तले तेतुलमारी कोलडम्प असंगठित मजदूर संघ के अध्यक्ष अशोक ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरूष असंगठित मजदूरों ने हिलटॉप हाई राईज प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी का ओबीआर डिस्पेच कार्य ठप कर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जिससे कंपनी का ओबीआर डिस्पेच का कार्य पूरी तरह से ठप रहा।
विधि व्यवस्था कायम रखने के लिये मौके पर जोगता व तेतुलमारी थाना,सीआईएसएफ के जवान मुस्तेद दिखे।कार्य ठप होने की सूचना पर मुडीडीह कोलियरी परियोजना पदाधिकारी अरबिंद कुमार झा,मैनेजर कृष्ण मोहन यादव,आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य स्थल पर पहुंचे जहां आंदोलनकारियों और परियोजना पदाधिकारी के बीच जमकर नोक झोंक हुई।जिसके पाश्चत सिजुआ एरिया पांच के महाप्रबंधक कार्यालय में एजीएम व आंदोलनकारियों के बीच सकारत्मक वार्ता हुई।ततपश्चात आंदोलकारियों ने आंदोलन समाप्त किया।
आंदोलनकारियों के तरफ से नगरीकला दक्षिणी पंचायत के मुखिया अशोक ठाकुर, पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी, गोपाल सिंह, मनोज मल्लाह, रामचंद्र प्रसाद, फेकू निषाद, बिनोद कुमार, जितेंद्र कुमार,दिनेश कुमार सहित लगभग सैकड़ों मजदूरों सहित मौजूद थे।