रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखण्ड के चपरख हरिजन टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व आंगनवाड़ी सेविका शीला देवी कर रही थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलूरानी तिग्गा उपस्थित महिलाओं को कामकाज के दौरान उसके स्तनपान के अधिकार के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कामकाजी महिलाओं को घर अथवा दफ्तर में बच्चे को काम के दौरान सुरक्षित स्तनपान कराने का मौलिक अधिकार है। वे अपने बच्चे को सुरक्षित स्तनपान करा सकती है।
उन्होंने आगे बताया कि नवजात शिशु के लिए पीला गाढ़ा, चिपचिपायुक्त मां के स्तन का दूध कोलोस्ट्रम युक्त पौष्टिक आहार होता है, जिसे बच्चे के जन्म के तुरंत एक घण्टे बाद पिलाना शुरू कर देना चाहिए। इस दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है। जो बच्चे के स्वास्थ्य और मानसिक विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने महिलाओं को हरी सब्जियां, पौष्टिक दलिया और साग का अधिक सेवन करने, बरसात के पानी से बचने और हमेशा साफ और ताजा पानी पीने की सलाह दी। बैठक में मुख्य रूप से सुपरवाइजर सुनीता देवी सेविका शीला देवी रिंकी देवी रीना देवी सहायिका सीता देवी उर्मिला देवी सुनीता देवी वार्ड सदस्य मनीता देवी,
धात्री महिला फुल कुमारी आशा देवी कुसुम देवी ईशा देवी लक्ष्मी देवी एवं दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी