निशिकान्त मिस्त्री
जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार द्वारा करमाटांड़ प्रखंड के ताराबहाल पंचायत अंतर्गत शोभाबांक गांव में 02 स्थानों अवैध रूप से जमा किए गए बालू को किया गया जब्त, संबंधित 04 व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में दर्ज करवाने की हो रही कार्रवाई
जामताड़ा जिला करमाटांड़ प्रखंड के ताराबहाल पंचायत अंतर्गत शोभाबांक गांव में 02 स्थानों पर जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार द्वारा अंचल अधिकारी करमाटांड़ गुलजार अंजुम के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध बालू जमा करने पर बालू जब्त कर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जिला खनन पदाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि करमाटांड़ के शोभबांक गांव में दो स्थानों पर अवैध बालू डंप कर रखा गया था जिसकी सूचना मिलने पर अंचल अधिकारी के साथ कार्रवाई करते हुए श्री कार्तिक रजक के विरुद्ध अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है। वहीं शोभाबांक गांव में ही एक अन्य स्थान पर डंप किए गए अवैध बालू को जब्त कर राजकुमार, रणधीर साही और रिंकू सिंह के विरुद्ध अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है। वहीं अवैध रूप से जमा किए गए बालू को जब्त कर लिया गया है तथा सभी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की कारवाई की जा रही है।