रामावतार स्वर्णकार
इचाक । सावन मास के तीसरे सोमवारी पर प्रखंड के मोकतमा स्थित शिवमंदिर में सोमवार को अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। उससे पूर्व पवित्र सोमवारी पर शिव मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 201 महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया। गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा शिव मंदिर से निकलकर छबेलवा वन होते हुए कटिया गोसाई पहुंचा। जहां पुरोहित गिरधारी पाण्डेय, गणेश पाण्डेय व जय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रोच्चारण के बाद नदी से कलश में जल भरकर पुनः शिव मंदिर लाकर पुष्प व बेलपत्र के साथ विधिवत भगवान शिव को अर्पित किया गया।

इस बीच भक्तों में काफ़ी उत्साह देखा गया। बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। इधर गांव में सुख शांति और समृद्धि के लिए शिव मंदिर प्रांगण में ही 24 घण्टे का पारंपरिक श्री हरि कीर्तन का आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया। जहां उपरोक्त पुरोहितों के नेतृत्व में मुख्य पुजारी मनोज कुमार मेहता और जनार्दन मेहता ने विधिवत समस्त पूजा अनुष्ठान को प्रतिपादित किया। तत्पश्चात 24 घण्टे का अखंड हरि कीर्तन प्रारंभ हुआ। कीर्तन में दर्जनों महिला पुरुष श्रद्धालु हरे राम हरे कृष्ण का गुणगान कर झूमते नजर आए। कीर्तन को निरंतर जारी रखने के लिए मंगुरा, मोकतमा, करियातपुर, जलौन्ध, जमुआरी, फुरूका गांव से भी कीर्तन मंडली आए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा नेता बद्री मेहता, सरजू महतो, बलदेव मेहता, महेश मेहता, अरुण प्रसाद, रामावतार स्वर्णकार, शिव कुमार, सोहनलाल, दिलीप साव, सुरेन्द्र कुमार, सावित्री देवी, करुणा मेहता, रंजू देवी, प्रकाश मेहता, छोटन मेहता, रंजित कुमार, मनोहर कुमार, शंकर मेहता की भूमिका अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *