बलियापुर । सोमवार को हुए बारिश व वज्रपात की चपेट में आकर दर्जन भर लोग घायल हो गए । जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए धनबाद एस एन एम एम सी एच अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलियापुर थाना क्षेत्र के परगा राजबाड़ी शिव मंदिर में तीसरी सोमवारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी । इसी दौरान तेज बारिश होने लगी जिससे पूजा करने आए श्रद्धालु मंदिर के आसपास ही छुप गए ।
बारिश के दौरान ही वज्रपात होने से लगभग दर्जनभर लोग इसकी चपेट में आ गए जिनमें महिला, पुरुष व बच्चे शामिल है । घटना के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई । सभी को स्थानीय लोगों की मदद से धनबाद के एस एन एम एम सी एच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है ।