धनबाद । शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र में बिग बाजार के समीप रविवार की सुबह कार और मालवाहक ऑटो के बीच टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो चालक को गंभीर चोटें आई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त कर लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह बिग बाजार के पास गोविंदपुर की तरफ से धनबाद आती हुई मारुति इग्निस कार संख्या JH 10 CD 51 51 की ऑटो संख्या JH10 CG 0775 से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं ऑटो चालक को गंभीर चोटें आने पर स्थानीय लोगों की मदद से शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया।
जहां उसका इलाज चल रहा है। जबकि पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।