धनबाद । शहर के भूली थाना मैं पदस्थापित एएसआई धीरेंद्र प्रसाद (55 वर्ष) की शुक्रवार को मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक एएसआई धीरेंद्र प्रसाद की तबीयत शुक्रवार को खराब हुई तो वह हीरापुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती हुए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद जिला पुलिस के कई लोग नर्सिंग होम पहुंचे। वहां से उनके शव को लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस में ले जाया गया।
बताया जाता है कि धीरेंद्र कुमार किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। वह पिछले दिनों छुट्टी लेकर इलाज के लिए बाहर गए हुए थे।
फिलहाल वह पुलिस लाइन से ही अपनी ड्यूटी कर रहे थे। शुक्रवार को उनकी तबीयत खराब होने पर वह एक ऑटो में बैठकर हीरापुर स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद जिला पुलिस के उनके सहयोगियों ने उन्हें एसएनएमएमसीएच ले गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि धीरेंद्र प्रसाद का पोस्टमार्टम शनिवार को होगा। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। धीरेंद्र कुमार औरंगाबाद जिले के रहने वाले बताए जाते हैं।