झरिया । झरिया के सुदामडीह नुनुडीह स्थित पंच देव् मंदिर के समीप अहले सुबह रविवार उमाशंकर पांडेय टोटो चालक के घर मे मॉर्टिन से आग लग गयी।जिससे घर मे रखे सामान जलकर खाक हो गयी। वही आसपास के लोगो को पता चलने पर आसपास के स्थानीय लोगो के मदद से पानी डाल आग पर काबू पाया जा सका। वहीं पैर से विकलांग उमा शंकर पांडेय ने बताया की मॉर्टिन घर मे जल रहा था बच्चे व पत्नी गीता पांडेय आंगन में थी।
मैं अपने कुत्ता डोवर मेन को बाहर घुमाने ले गया था उसी क्रम में घर मे आग पकड़ ली जिससे दो कप्यूटर, बैटरी, कूलर, चार पंखा,एक मोबाइल, बच्चों के स्कूल बैग, कपड़ा, बेड,आदि जलकर राख हो गया।कहा की नगर निगम के द्वारा मुझे एक टोटो दी गयी थी।जिससे मेरे पूरे परिवार। खर्चा चलता था।अब मैं मजबूर हु।