निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । झारखंड राज्य वुशु एसोसिएशन एवं गोड्डा जिला वुशु एसोसिएशन के तत्वधान में गोड्डा जिले में आयोजित 18 वीं राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता दो दिवसीय होना है। इस प्रतियोगिता में एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट जामताड़ा के विभिन्न भार वर्ग से 3 खिलाड़ी होंगे शामिल। शांतनु सेन, विशाल झा एवं सूरजीत रक्षित जिला से प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि हमारे खिलाड़ीयों ने काफी दिनों से इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में जामताड़ा के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने में सफल होंगे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए मुख्य रूप से जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष दीपक दुबे, भास्कर चांद, सूरज कु. पासवान एवं परिणीता सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीए।