धनबाद । जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में ड्यूटी के लिए जा रहे सिक्योरिटी गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि शुक्रवार को फूफूआडीह निवासी आशुतोष महतो घर से एक कंपनी में अपनी ड्यूटी देने जा रहे थे। इसी दौरान कल्याणपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से शव को एसएनएमएमसीएच लाया गया। जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।