अजय कुमार जीतू
कतरास । आर एन सिंह चंदौर के रैयतों को विस्थापन सहित बकाये व अन्य मांगों को लेकर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह ने कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन से सकारात्मक वार्ता की।रैयतों ने जमीन के बदले उपलब्ध जमीन अलौटेड का पेपर दो तीन दिन में देने की बात प्रबंधन ने स्वीकार्य किया। विस्थापितो का बकाया पैसा,आउटसोर्सिंग में 20 प्रतिशत नियोजन,सहित अन्य मांग मुख्य था।ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांग पूरा नही होता काम नही करेगी कंपनी, जी एम श्री सिंह ने कहा कि जो जायज मांग है उसे अविलंब पूरा करने का आश्वासन जीएम ए के सिंह ने दिया।
मौके पर ए जी एम सुधाकर प्रसाद,ए डी राज,रामचंद्र प्रसाद,संघ के महामंत्री सह कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह,विकास गोश्वामी, भोला शर्मा,चंद्रभान प्रसाद, उर्मिला देवी,सत्येन्द्र गुप्ता,अशोक सिंह,धनंजय बोस,रामाशीष चौहान, तुलसी राम,अमित सागर उर्फ रवि प्रजापति, वी के मिश्रा, राजू गुप्ता, शंकर शर्मा,लालू मंडल, अजय ठाकुर, पंकज कुमार, बिट्टू सिंह, रणवीर कुमार,दीपक सिंह ननका,अनिता देवी,बिनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे उपेन्द्र प्रजापति व रैयत लोगो ने संघ के महामंत्री को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।