भगतडीह । धनसार थाना क्षेत्र के नई तालाब मे शुक्रवार को डुबकर संतोष मल्लाह नामक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।सूचना पाकर धनसार पुलिस पहुंची।बताया जाता है कि संतोष अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ इस तालाब में स्नान करने गया था।तभी संतोष गहरे पानी मे तैरते हुए चला गया।देखते ही देखते हुए वह डुबने लगा।यह देख उसकी पत्नी और बच्चे चिल्लाने लगे।तभी वहां आसपास मौजूद लोग संतोष को बाहर निकाल लिया।लोग उसे मृत समझ कर घर ले गए।इधर सूचना पाकर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह पहुंचे।उन्होंने संतोष को करीब से देखा तो पाया कि उसकी सांसे चल रही है।

इसके बाद उन्होंने जोड़ाफाटक मार्ग स्थित एक नर्सिंग होम ले गए।जहां चिकित्सकों ने बताया कि थोड़ी देर पहले लाते तो उसकी जान बच जाती।पर चिकित्सक ने संतोष को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद शव को मृतक के आवास नई दिल्ली 9नंबर ले आए।इसके बाद पुलिस शव को पंचनामा करने मे जुट गई है।संतोष दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों मे धनसार कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है।पूर्व पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सिंह का कहना है कि इस तालाब मे एक दर्जन से.भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

हाल मे 2019 मे भी इस तालाब मे एक साथ दो लोगों की डुबकर मौत हो गई थी।उस वक्त चार दिन बाद एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला था।तब धनसार कोलियरी प्रबंधन से तालाब के चारों बाड़ लगाने की मांग किया था।तब प्रबंधन ने बाड़ लगवाने की बात कही थी।पर समय बीतते ही प्रबंधन बाड़ लगाना भूल गया।स्थानीय लोगों ने इस घटना का ठीकरा प्रबंधन के उपर फोड़ रहे है।साथ ही आक्रोश भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *