रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक । जिला प्रशासन हजारीबाग के पहल पर करियातपुर ब्रास मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के सदस्यों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ब्रास में बनी मुख्यमंत्री की आकृति फ्रेम भेंट किया। ब्रास में बनी अपनी सुंदर आकृति को देखकर मुख्यमंत्री अभिभूत हो गए। और क्लस्टर के सदस्यों की जमकर तारीफ किया। मुख्यमंत्री गुरुवार को विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के लिए हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय पहुंचे थे। बताते चलें कि एमएसएमई द्वारा स्वीकृत करियातपुर ब्रास मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर झारखंड का पहला स्फूर्ति स्कीम है।
जिसे झारखंड सरकार के मुख्य्मंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड तथा टेक्निकल एजेंसी जिडको के संयुक्त प्रयास से प्रखंड के करियातपुर में स्थापित किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस क्लस्टर के स्थापित हो जानें से एक हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिलेगा। बताते चलें कि प्रखंड के करियातपुर गांव में काश्यकारों (कसेरा) का आजीविका का मुख्य साधन बरतन निर्माण रहा है। इनके द्वारा द्वारा वर्षों से कांसा, पित्तल, और एल्यूमीनियम के विभिन्न प्रकार के आकर्षक बर्तन बनाकर देश के विभिन्न भागों में भेजा जा रहा है। जो अब धीरे धीरे उद्योग का रूप लेता जा रहा है। वर्तमान में इस उद्योग में 300 से अधिक कारीगर दिन रात काम करते हैं।
आकृति भेंट करने वालों में क्लस्टर के विनय कुमार, सुभाष कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, दिनेश्वर राणा, उपेंद्र कुमार समेत कई लोग शामिल थे।
