निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । चितरंजन आरपीएफ ने आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर जनरल डब्बे में जूट के बोरे में रखें 20 कछुआ को बरामद किया है जिसे जामताड़ा वन विभाग को सौंप दिया गया है वहीं वन विभाग द्वारा उस कछुए को लगना डैम में छोड़ दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जामताड़ा रेंजर रामचंद्र पासवान ने बताया कि आजमगढ़ कोलकाता डाउन एक्सप्रेस ट्रेन आरपीएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया गया जिसमें जनरल डब्बे के शौचालय के पास जूट के बोरों में कुछ सामान रखा हुआ था जब उसके बारे में लोगों से पूछताछ की गई तो किसी ने कुछ नहीं बताया जिसके बाद उक्त बोरे को नीचे उतारा गया और उसकी जांच पड़ताल की गई तो उसी में कछुआ भरा हुआ था।
बताया कि कछुआ को जब्त करने के बाद भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून से संपर्क किया गया और फिर उक्त कछुआ को लगना डैम स्थित जिला से में छोड़ दिया गया बताया कि सभी कछुआ जिंदा था और उसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
