धनबाद । बुधवार को बारवाअड्डा के लोहारबरवा जीटी रोड में हुई सड़क हादसे में गोमो के सिकलाईन कॉलोनी निवासी मनोज सागर की 21 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई,
घटना के बाद सिकलाईन कॉलोनी में मातम पसर गया, युवती नर्स की ट्रेनिंग धनबाद में कर रही थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक से मुस्कान अपने भाई रौशन तथा कॉलोनी के एक युवक साथ धनबाद होस्टल जा रही थी.
इस दौरान बरवाअड्डा के समीप बाईक पर सभी सवार असंतुलित होकर गिर पड़े, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने युवती को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर कागजी कार्रवाई में जुट गई है, जबकि युवती के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
