अजय कुमार जीतू
धनबाद। आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर बोर्ड बांग्ला स्कूल,सलानपूर रोड,गुजराती मोहल्ला में वृक्षारोपण करते युवा कॉंग्रेस कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिंह प्रधानाध्यापक महोदय,वरीय कॉंग्रेस नेता जियाउल हक्क,कतरास नगर सचिव ब्रजेश पांडे,महिला नेत्री अनीता देवी,कमलेश पांडे,पूजा गुप्ता, दुर्गा सोनकर, ओमनाथ सिंह, प्रेम साव, शिबू हरि, गोलू हरि, चंकु रवानी, सोनू कुमार, रिंकू केशरी विद्यालय के शिक्षकगण एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
मौके पर कॉंग्रेस नेता विकास सिंह ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग के कारण प्रकृति को बड़ा नुकसान पहुँच रहा ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है की विभिन्न कारणों से प्रकृति को पहुँच रहे नुकसान को रोकने के लिए यथासंभव प्रयास करें।
