झरिया । बस्ताकोला आटा चक्की के समीप झरिया धनबाद मुख्य मार्ग मे ट्यूशन पढ़कर स्कुटी से आ रहे छात्र ने माइंस रेस्क्यू मे वरीय ओवरमैन पद पर कार्यरत पचपन वर्षीय शिवगोपाल साह को जोरदार टक्कर मार दी।जहां शिवगोपाल के सिर मे गंभीर चोटे आई।आननफानन मे स्थानीय लोगों ने घायल शिवगोपाल को जोड़ाफाटक रोड स्थित एक नर्सिंग होम ले गए।जहां चिकित्सको ने उसे एसएनएमएमसीएच भेज दिया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर स्कुटी सवार छात्र भी घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने छात्र को पकड़ लिया।सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंच छात्र को हिरासत मे लेकर थाना ले गई।

वहीं स्कूटी को भी जब्त कर लिया। छात्र झरिया के गांधी रोड का बताया जाता है। छात्र धनबाद से ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रहा था।तभी यह घटना घटी। शिवगोपाल साह एक योग गुरू थे। माइंस रेस्कयू प्रागंण मे वे लोगों को योग कराते थे।बताया जाता है कि शिवगोपाल दवा लाने की बात कहकर अपने घर माइंस रेस्कयू स्टेशन से बस्ताकोला के लिए निकले थे।जैसे ही बस्ताकोला गुरूकुल शिक्षा संस्थान के सामने काटे गए डिवाइडर पार किए वैसे ही धनबाद की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कुटी ने जोरदार धक्का मार दी।घटना की सूचना पाकर शिवगोपाल के स्वजन, माइंस रेस्क्यू स्टेशन के अधिकारी सहित उनके करिबी एसएनएमएमसीएच पहुचें।

मृतक के पत्नी,तीन पुत्री व एक पुत्र है।इनलोगों का रो- रोकर बुरा हाल है। इधर पकड़ाए छात्र से पुलिस पुछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *