धनबाद । शहर के सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप बुधवार को नगर निगम ने सड़क किनारे अतिक्रमण किए हुए स्थानों को खाली कराना शुरू कर दिया है । इलाके में सड़क जाम की भयानक स्थिति बनी हुई रहती थी। नगर निगम ने बुधवार को सड़क पर लगे दुकानों को अधिकृत जमीन खाली कराने का अभियान चलाया । निगम के खिलाफ दुकानदारों में काफी आक्रोशित दिखे।
नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को नाली के पीछे की जमीन दी गई है, अगर नाली के आगे सड़क पर कोई भी दुकान लगाता है या किसी प्रकार का निर्माण करता है तो उसे हटा दिया जाएगा।
